मुज्जफरनगर (सच कहूँ न्यूज़)। PM Shram Yogi Mandhan Yojana: हमारे देश में करोड़ो लोग असंगठित क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, असंगठित क्षेत्र से जुड़े होने की वजह से इनको जीवन में गुजर बसर करने में कई तरह की आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं, कई बार तो लंबे समय तक कही काम ने मिलने की वजह से इन लोगों को बेरोजगार रहना पड़ता हैं, ध्यान देनें वाली बात ये हैं कि अपने जीवन के शुरूआती दौर में ये लोग मेहनत और मजदूरी करके कुछ आमदनी कमाकर अपना गुजर बसर कर लेते हैं।
वहीं उम्र के एक पड़ाव पर आने के बाद जब शरीर कमजोर पड़ जाता हैं, तो उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं बचता हैं। श्रमिकों की इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार एक बेहद ही शानदार योजना का संचालन कर रही हैं, इस स्कीम का नाम श्रम योगी मानधन योजना हैं, इस योजना की शुरूआत खासतौर पर असंगठित क्षेत्र से जुड़े मजदूरों के लिए की गई हैं।
उम्र के आधार पर तय होती है निवेश राशि | PM Shram Yogi Mandhan Yojana
वहीं योजना के अंतर्गत श्रमिकों को 60 की उम्र के बाद हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन यानी सालाना 36 हजार रुपये मिलते हैं, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में 18 से लेकर 40 साल तक के असंगठित क्षेत्र से जुड़े आवेदन कर सकते हैं, आप जिस उम्र में इस स्कीम में आवेदन करते हैं, उसी के आधार पर निवेश राशि को तय किया जाता है। यानि अगर आप 18 साल की उम्र में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करते हैं, तो आपको हर महीने 55 रुपये
का निवेश पूरे 60 की उम्र होने तक करना होगा, वहीं अगर आप 40 साल की उम्र में इस स्कीम में आवेदन करते हैं, तो आपको 200 रुपये का निवेश 60 की उम्र होने तक करना होगा। वहीं 60 की उम्र के बाद आपको हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी, पेंशन का लाभ आपको जीनवभर मिलेगा। अगर आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करने जा रहे हैं, तो आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना भी जरूरी हैं। PM Shram Yogi Mandhan Yojana
मानधन योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
इसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, पत्र व्यवहार का पता, आय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज शामिल हैं, अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं हैं, तो स्कीम में आपके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– Nirmala Sitharaman: सीतारमण ने वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ में कार्यरत भारतीयों से की मुलाकात