पत्रकार अर्णब गोस्वामी तथा निजी समाचार चैनलों की चैट आई थी सामने
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)।कांग्रेस ने बालाकोट हवाई हमले की सूचना लीक होने को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की साख पर लगे इस दाग को धोने के लिए सामने आना चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. के. एंटनी, गुलाम नबी आजाद, सुशील कुमार शिंदे, सलामान खुर्शीद तथा पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बुधवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पत्रकार अर्णब गोस्वामी तथा निजी समाचार चैनलों की नियामक संस्था बार्क के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थो दासगुप्ता के बीच बालाकोट हवाई हमले को लेकर जो वाह्टस एप चैट सामने आए हैं वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है और इस पूरे मामले की तुरंत जांच होनी चाहिए। पार्टी नेताओं ने कहा कि बालाकोट हवाई हमले की जानकारी एक पत्रकार के पास पहुंचना असामान्य बात है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।