सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Government News: हरियाणा के सोनीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ दिसंबर को बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी दिशा में एक और योजना बीमा सखी की मोदी पानीपत से शुभारंभ करेंगे। इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम में सोनीपत जिले की सक्रिय भागीदारी रहेगी। प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने आभासी माध्यम से उपायुक्तों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। Haryana Government News
कुमार ने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक धरा पर होने वाला यह कार्यक्रम जिला की नारी शक्ति को महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश देगा। नौ दिसंबर के बीमा सखी योजना कार्यक्रम में जिले की सक्रिय भागीदारी रहेगी। जिले से सेल्फ हेल्प ग्रुप, महिला पंच, सरपंच, ड्रोन दीदी के अलावा अन्य वर्गों से भी महिलाएं कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि जिला से रोड़वेज की बसों के माध्यम से महिलाएं कार्यक्रम में पहुंचेंगी। इसलिए उचित बसों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि इन बसों की तैनाती गांवों में 08 दिसंबर की शाम का कर दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी बसों पर बैनर लगवाएं और बैनरों पर गांवों का नाम अवश्य लिखें ताकि वापिस आते समय महिलाओं को बस की पहचान हो सके। इसके अलावा बसों में महिलाओं के खाने व पेयजल की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। Haryana Government News
यह भी पढ़ें:– Kisan Andolan News: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अनिल विज का बड़ा बयान