प्रधानमंत्री मोदी 18 मई को गोहाना में, 40 एकड़ में लगाया पंडाल, 20 हजार कुर्सियां लगेगी, मंच पर होंगे 30 नेता, सुरक्षा कड़ी

Narendra Modi
Narendra Modi: लोकसभा चुनाव के बीच महात्मा गांधी को लेकर पीएम मोदी का बड़ा दावा!

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 18 में को दोपहर बाद हरियाणा में सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के गोहाना में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे गोहाना में भाजपा किया चुनावी रैली साथ लगते सोनीपत समय 4 जिलों को कर करेगी बवाना की सीमा जींद रोहतक पानीपत से सटी हुई है गोहाना में सेक्टर 13 व 17 के बीच 40 एकड़ जमीन है। जहां पर भाजपा की ओर से पीएम मोदी की रैली रखी गई है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– गर्मी का कहर: हरियाणा में स्कूलों का समय बदला

पंडाल में 20000 कुर्सियां लगाए जाएंगे मोदी की सुरक्षा को देखते हुए रैली स्थल को पुलिस और एसपीजी की टीम ने कर किया हुआ है रैली गोहाना से गुजर रहे पानीपत रोहतक नेशनल हाईवे के किनारे रखी गई है आसपास के जिलों से बड़ी आसानी से लोग यहां पहुंच पाएंगे तीन हेलीपैड बनाए गोहाना में रैली स्थल के नजदीक तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। वहीं कई जिलों की पुलिस फोर्स तेनात की गई है। साथ ही केंद्र की एजेंसी अभी यहां हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं प्रशासन नखराली स्थल के पास दौरान उड़ने पर ही पहले ही पाबंदी लगा दी है क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है हेलीपैड का एक ट्रायल जहां लिया जा चुका है

मंच पर 30 नेताओं के बैठने की व्यवस्था | Kharkhoda News

रैली के मुख्य मंच पर पीएम मोदी के साथ 30 प्रमुख नेताओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है । रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल समेत भाजपा के सभी दिगज चेहरे नजर आएंगे । रैली में लगाएंगे गए टेंट की हाइट काफी ऊंची रखी गई है और पूरी तरह से वाटरप्रूफ है।

42 डिग्री तापमान में तपेंगे लोग

सोनीपत में चुनावी सर गर्मी के साथ सूर्य की तपन भी लगातार बढ़ती जा रही है शुक्रवार को यहा तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रहा हीट वेव भी लोगों को जलसा रही है सोनीपत में भाजपा की रैली को काफी अहम माना जा रहा है पीएम मोदी यहां से अकेले सोनीपत सिट नहीं बल्कि साथ लगती रोहतक सीट पर भी असर डालने का प्रयास करेंगे । पानीपत भी गोहाना के पास ही है । जो की करनाल सीट का हिस्सा है और यहां से पूर्व सीएम मनोहर लाल प्रत्याशी है।

2014 में भी गोहाना आए थे मोदी

लोकसभा चुनाव के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गोहाना का यह कोई पहला दौरा नहीं है। पीएम बनने से पहले मोदी वर्ष 2014 में गोहाना की नई सब्जी मंडी में चुनावी रैली की थी। इसके बाद पूरा लोकसभा क्षेत्र मोदी के रंग में रंग गया था। हालांकि मोदी 2019 में यहां आए थे लेकिन तब वह प्रधानमंत्री थे और मौका भी लोकसभा के बजाय विधानसभा चुनाव का था प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी बहालगढ़ क्षेत्र में भी आ चुके हैं। Kharkhoda News

हुड्डा को घर में मार देने की तैयारी

सोनीपत को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ माना जाता है। हालांकि 2019 के चुनाव में हुडा खुद लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे लेकिन भाजपा के रमेश कौशिक से हार गए थे। हरियाणा में सोनीपत व रोहतक की सीट काफी हॉट सीट बन चुकी है। सोनीपत लोकसभा सीट पर जहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पिछली बार करारी हार मिली थी तो इस बार अपनी हार का बदला लेने के लिए कांग्रेस टिकट पर सतपाल ब्रह्मचारी को उतारा है। वहीं दूसरी तरफ रोहतक में भाजपा के अरविंद शर्मा का मुकाबला दीपेंद्र हुड्डा से है पिछली बार दोनों ही सीट पर कांग्रेस के पराज्य हुई थी ।ऐसे में देश के प्रधानमंत्री मोदी की रैली करवा कर भाजपा सोनीपत व रोहतक क्षेत्र के चुनाव में समीकरण अपने पक्ष में करने पर लगी हुई है।

रैली की तैयारी जोरों पर :जसवीर दोदवा

भाजपा के जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा ने बताया कि गोहाना में पीएम मोदी की रैली बड़ी ऐतिहासिक होगी तमाम प्रकार की तैयारी पूरी की जा चुकी है। काफी संख्या में लोग रैली में पहुंचेंगे भाजपा प्रदेश में सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनने को लेकर लोग काफी उत्साहित है। Kharkhoda News