भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी
दुबई (एजेंसी)। भारत ने हार्दिक पांड्या (तीन विकेट, 33 रन) के हरफनमौला खेल की बदौलत पाकिस्तान को एशिया कप 2022 में रविवार को पांच विकेट से मात दी। पाकिस्तान ने भारत को 20 ओवर में 148 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे रोहित शर्मा की टीम ने दो गेंदें रहते ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने 308 दिन पहले टी20 विश्व कप में भारत को इसी मैदान पर हराया था मगर भारत ने अतीत को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान को इस बार पछाड़ा। इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया और भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में ही बाबर आजम (10) को आउट कर टीम को शानदार शुरूआत दिलायी। तीसरे नंबर पर आये फखर जमान ने दो चौकों के साथ पारी का आगाज किया, लेकिन आवेश खान ने उन्हें मात्र 10 रन पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर पवेलियन लौटाया। तीसरे विकेट के लिये 45 रन की साझेदारी करने वाले मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद हार्दिक पांड्या की छोटी गेंदों का शिकार हुए।
रिजवान ने 42 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 43 रन की पारी खेली, जबकि इफ्तिखार ने 22 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाते हुए 28 रन बनाये। हार्दिक ने खु़शदिल शाह (02) का भी विकेट चटका। इसके बाद पाकिस्तान के विकेटों की झड़ी लग गयी। भुवनेश्वर ने जहां शादाब खान (10), आसिफ अली (09) और नसीम शाह (0) को आउट किया, वहीं अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद नवाज (01) को पवेलियन भेजा। 19वें ओवर में शादाब और नसीम को आउट करने के बाद भुवनेश्वर के पास हैट्रिक का अवसर था, लेकिन शाहनवाज दहानी ने छक्का लगाकर उन्हें यह उपलब्धि हासिल नहीं करने दी।
अर्शदीप ने अंतिम ओवर की पहली चार गेंदों पर 11 रन देने के बाद दहानी (16) को बोल्ड किया और पाकिस्तान की पारी 147 रन पर सिमट गयी। वहीं पाकिस्तान टीम का रिकॉर्ड एशिया कप में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम अब सिर्फ 2 ही बार खिताब जीत सकी है। दूसरी ओर टीम इंडिया ने 7 बार टाइटल जीता है। वहीं श्रीलंका की टीम 5 बार चैंपियन बनी है।
मोदी ने एशिया कप में जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 क्रिकेट मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘टीमइंडिया ने आज के एशियाकप 2022 मैच में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया है। उन्हें जीत की बधाई। भारत ने आज एशिया कप 2022 के इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या के 33 रन पर तीन विकट के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी। भारत ने 148 रन का लक्ष्य दो गेंदे शेष रहते ही हासिल कर लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।