पीएम मोदी का नरेंद्रमोदी_आईएन ट्विटर अकॉउंट हैक

Modi Twitter Account Hacked

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन आधिकारिक ट्वीटर अकॉउंट में से एक नरेंद्रमोदी_आईएन ट्विटर अकॉउंट को गुरुवार तड़के साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया। हैकर्स ने मोदी के नरेंद्रमोदी_आईएन अकॉउंट से लगातार चार ट्वीट किये जिसमें आखिरी ट्वीट करते हुए हैकर ने ट्वीट कर कहा कि यह अकॉउंट ‘जॉन विक’ द्वारा हैक किया गया है। साइबर अपराधियों ने मोदी के निजी अकॉउंट से ट्ववीट कर ‘बिट कॉइन’ के जरिये पीएम राष्ट्रीय राहत कोष में दान करने की बात कही। हालांकि कुछ मिनटों बाद ही चारों ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।

यह भी पढ़े- डीजल के दाम में 32 दिन बाद आयी कमी

मोदी के इस अकॉउंट पर करीब 25 लाख फॉलोवर है और उन्हें इस अकॉउंट पर गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम मंत्री और कई बड़ी हस्तियां फॉलो करती हैं। मोदी यह अकॉउंट मई 2011 में बनाया गया था और यह उनका सबसे पुराना निजी ट्विटर अकॉउंट हैं। मोदी नरेंद्रमोदी_आईएन ट्विटर अकॉउंट का नरेन्द्रमोदी.आईएन वेबसाइट और एप के लिए भी प्रयोग करते हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।