हम अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहे हैं, लोग ध्यान रखें
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण चौतरफा मार झेल रहे देश के गरीब तबके को बड़ी राहत देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नवम्बर तक करने का ऐलान किया जिसके तहत गरीब परिवारों के प्रत्येक सदस्य को हर महीने पांच किलो गेहूं या चावल और एक किलो चना मुफ्त दिया जाएगा। मोदी ने कोरोना महामारी के कारण देश भर में पूर्णबंदी के कई दौर के बाद आर्थिक गतिविधियों तथा जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए अनलॉक 2 शुरू होने से एक दिन पहले आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश में त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है और इसे ध्यान में रखते हुए उनकी सरकार गरीब तबके के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नवम्बर तक किया जा रहा है। इसके तहत गरीब परिवारों के हर सदस्य को हर महीने पांच किलो गेहूं या चावल और एक किलो चना मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘योजना के इस विस्तार में 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे। अगर इसमें पिछले तीन महीने का खर्च भी जोड़ दें तो ये करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए हो जाता है।
प्रधानमंत्री की मुख्य बातें
- तीन महीनों में 20 करोड़ जन धन खातों में 31 हजार करोड़ रुपए दिए।
- किसानों के खतों में 18 हजार करोड़ रुपए दिए-गरीबों को 1.75 लाख करोड़ का पैकेज दिया।
- 2 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया।
- अब पूरे भारत के लिए एक राशन-कार्ड की व्यवस्था हो रही है।
- मास्क, गमछा, फेसकवर और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
- अब तक अमेरिका की कुल जनसंख्या से ढाई गुना, ब्रिटेन की जनसंख्या से 12 गुना और यूरोपियन यूनियन की आबादी से दोगुने से ज्यादा लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया।
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को जारी रखने में 90 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे।
- प्रधान हो या प्रधानमंत्री कोई भी नियमों से ऊपर नहीं
- किसानों-टैक्सपेयर की वजह से गरीबों का पेट भर पा रहे हैं
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
–