पीएम मोदी रविवार को महाराष्ट्र, राजस्थान के दौरे पर

New Delhi
New Delhi पीएम मोदी रविवार को महाराष्ट्र, राजस्थान के दौरे पर

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव और राजस्थान के जोधपुर का दौरा करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा शनिवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में दी गयी। विज्ञप्ति के अनुसार मोदी पूर्वाह्न करीब 11:15 बजे महाराष्ट्र में जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में भाग लेंगे और शाम करीब 4:30 बजे प्रधानमंत्री जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जयंती समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। महाराष्ट्र में मोदी जलगांव के कार्यक्रम में 11 लाख नयी लखपति दीदियों को प्रमाण-पत्र जारी करेंगे और सम्मानित करेंगे। ये महिलायें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान लखपति बनी हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार मोदी देश भर से कार्यक्रम में जुड़ी कुछ लखपति दीदियों से भी बातचीत करेंगे। मोदी इस अवसर पर 2,500 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड जारी करेंगे, जिससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा। वह 5,000 करोड़ रुपये का बैंक ऋण भी वितरित करेंगे, जिससे 2.35 लाख एसएचजी के 25.8 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा। लखपति दीदी योजना की शुरूआत से अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। सरकार ने तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री राजस्थान में जोधपुर के उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। मोदी राजस्थान उच्च न्यायालय संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here