जकार्ता व सिंगापुर की 5 दिवसीय यात्रा पर जाएंगे मोदी

Modi, Hasina, Mamta, Stage, Today

नई दिल्ली (एंजेसी)।

अपनी ‘एक्ट ईस्ट’ नीति को और धारदार बनाने की कोशिश के तहत पीएम नरेंद्र मोदी 29 मई से 02 जून, 2018 तक सिंगापुर और इंडोनेशिया की यात्रा पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के तौर पर यह मोदी की तीसरी सिंगापुर यात्रा होगी जो बताता है कि भारतीय कूटनीति में चीन से सटे इस छोटे से देश को कितनी अहमियत मिल रही है।

वैसे इंडोनेशिया की यह मोदी की पहली यात्रा होगी और इसके साथ ही इस क्षेत्र के सभी दस देशों की यात्रा अपने एक ही कार्यकाल में करने वाले वह पहले पीएम भी बन जाएंगे। आसियान के दस में नौ देशों की यात्रा मोदी बतौर पीएम कर चुके हैं। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक दोनों देशों की यात्रा के दौरान रक्षा क्षेत्र में सहयोग एजेंडे में काफी प्रमुख रहेगा।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) प्रीति शरण ने बताया कि, ‘भारत के लिए सिंगापुर और इंडोनेशिया दोनों ही रणनीतिक साझेदार देश हैं। हाल के दिनों में जिस तरह से हिंद-प्रशांत महासागर में सुरक्षा का मुद्दा जिस तरह से वैश्विक स्तर पर छा गया है उसे देखते हुए भी पीएम मोदी की इस यात्रा की अपनी अहमियत है।

मोदी के जकार्ता दौरे के बारे में शरण ने बताया कि भारत और इंडोनेशिया के बीच सामुद्रिक क्षेत्र में एक दूसरे के साझेदार हैं जिसे और गहरा करने की कोशिश की जा रही है। दोनो देशों के बीच इस वर्ष के शुरुआत में सुरक्षा संबंधों को बहुआयामी बनाने की रणनीति बनी थी। उस दिशा में किस तरह से आगे बढ़ा जा रहा है, यह पीएम मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के बीच वार्ता में अहम रहेगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।