पीएम मोदी आज हरियाणा व पंजाब के दौरे पर

Salute To Doctors

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। PM Modi बुधवार को हरियाणा और पंजाब के दौरे पर दोनों राज्यों में दो महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन करेंगे। मोदी सुबह करीब 11 बजे हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ ने कहा, ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आधुनिक चिकित्सा बुनियादी ढांचे की उपलब्धता को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि प्रधानमंत्री फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। माता अमृतानंदमयी मठ द्वारा प्रबंधित, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल 2600 बिस्तरों से लैस होगा।
पीएमओ ने कहा कि करीब 6000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले इस अस्पताल से फरीदाबाद और पूरे एनसीआर क्षेत्र के लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोहाली की यात्रा करेंगे और दोपहर लगभग 02:15 बजे मुल्लानपुर, नई चंडीगढ़, साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिला (मोहाली) में ‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

660 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना अस्पताल

भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत एक सहायता प्राप्त संस्थान, टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा 660 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इस अस्पताल का निर्माण किया गया है। कैंसर अस्पताल 300 बिस्तरों की क्षमता वाला एक तृतीयक देखभाल अस्पताल है और सर्जरी, रेडियोथेरेपी और मेडिकल आॅन्कोलॉजी – कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसे हर उपलब्ध उपचार विधियों का उपयोग करके सभी प्रकार के कैंसर के इलाज के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह अस्पताल क्षेत्र में कैंसर देखभाल और उपचार के एक ‘हब’ की तरह काम करेगा। संगरूर में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल अपने आप में अनोखा होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।