सेना मां भारती की आन-बान और शान : प्रधानमंत्री | PM Modi
नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 72वें सेना दिवस के अवसर पर बुधवार को सभी सैनिकों को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है। सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूँ। सेना दिवस के अवसर पर सेना कमान मुख्यालय सहित देशभर में सैन्य परेड और शक्ति प्रदर्शन के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहली बार एक महिला अधिकारी कैप्टन तानिया शेरगिल ने पुरुषों की टुकड़ियों का नेतृत्व किया।
अनुच्छेद 370 को हटाना एक ऐतिहासिक कदम
- सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकंद नरवणे ने कहा कि भारतीय सेना के जवान आने वाली हर चुनौती से भिड़ने के लिए तैयार हैं।
- वे सेना दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित परेड के दौरान संबोधित कर रहे थे।
- परेड़ में जवानों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
- आर्मी चीफ ने कहा कि उत्तरी सीमा पर स्थिति शांतिपूर्ण है।
- बॉर्डर मैकेनिज्म को लागू करने में अवश्य कदम उठाए जा रहे हैं।
- एलओसी पर जो स्थिति है वह जम्मू-कश्मीर से जुड़ी हुई है।
- अनुच्छेद 370 को हटाना एक ऐतिहासिक कदम है।
- ये फैसला जम्मू-कश्मीर को मुख्य धारा से जोड़ेगा।
- पड़ोसी देश के प्रॉक्सी वॉर (छद्म युद्ध) को भी चुनौती मिलेगी और उसके प्लान धराशायी होंगे।
सेना दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य हस्तियों ने सेना को बधाई दी और जवानों को सलाम किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।