Haryana Diwas: हरियाणा दिवस पर पीएम मोदी ने कह दी ये बड़ी बात

Haryana Diwas
Haryana Diwas: हरियाणा दिवस पर पीएम मोदी ने कह दी ये बड़ी बात

Haryana Diwas: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, ‘अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत के लिए विख्यात हमारे हरियाणा ने देश के विकास में हमेशा अहम योगदान दिया है। राज्य के स्थापना दिवस पर यहां की प्रगति में भागीदार अपने सभी भाई-बहनों को हार्दिक बधाई देने के साथ ही मैं उनके सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। मोदी ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर कहा, ‘मध्य प्रदेश के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

प्राकृतिक संपदा और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश हर क्षेत्र में विकास के नित-नए मानदंड गढ़ता रहे, यही कामना है। उन्होंने कर्नाटक राज्य के गठन दिवस के अवसर पर कहा , ‘कन्नड़ राज्योत्सव कर्नाटक की अनुकरणीय संस्कृति और परंपराओं को पहचानने वाला एक बहुत ही विशेष अवसर है। इस राज्य को उत्कृष्ट लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है, जो सभी क्षेत्रों में विकास और नवाचार को शक्ति प्रदान कर रहे हैं। कर्नाटक के लोगों को हमेशा खुशियाँ और सफलता मिले।