Vinesh Phogat News: विनेश फोगट की अपील खारिज होने के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने बांधे तारीफों के पुल

Vinesh Phogat News: विनेश फोगट की अपील खारिज होने के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने बांधे तारीफों के पुल

Vinesh Phogat News: नई दिल्ली (एजेंसी)। पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान विनेश फोगट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन और फाइनल में पहुंचने के लिए काफी प्रशंसा की।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राजधानी दिल्ली में 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर भारतीय एथलीटों और हाल ही में समाप्त हुए पेरिस ओलंपिक 2024 के पदक विजेताओं के लिए एक बैठक एवं स्वागत समारोह रखा। इस दौरान पेरिस ओलंपिक से लौटे भारतीय दल के साथ बातचीत करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश की उपलब्धि का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘विनेश पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं, जोकि हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है।’’

ये है मामला | Vinesh Phogat News

कुश्ती चैंपियनशिप मैच की सुबह जब विनेश का भार सुनियोजित वजन सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया, तो उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि को गहरा धक्का लगा, क्योंकि मात्र 100 ग्राम भार अधिक होने पर उन्हें पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किलोग्राम स्वर्ण पदक प्रतियोगिता से अयोग्य करार दे दिया गया। विनेश ने इस विनाशकारी घटना के बाद सोशल मीडिया पर कुश्ती से संन्यास की घोषणा की।

इतना ही नहीं उन्होंने ओलंपिक से अपनी अयोग्यता को रद्द करने के लिए कोर्ट आॅफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील दायर करते हुए 50 किलोग्राम भार वर्ग में साझा रजत पदक देने की मांग की। लेकिन विनेश की अपना पहला ओलंपिक पदक जीतने का सपना उस समय चकनाचूर हो गया, जब CAS के एड-हॉक डिवीजन ने उनकी अयोग्यता के खिलाफ अपील खारिज कर दी। Vinesh Phogat News

Menstrual Leave Policy For Women : खुशखबरी! अब इस राज्य की महिलाओं को ये समस्या आने पर मिलेगी छुट्टी…