तीन देशों के दौरे पर रवाना हुए PM मोदी

PM, Narendra Modi, Departs, 3 Countries, US

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बेहद मत्वपूर्ण दौरा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की सुबह तीन देशों के दौरे पर लिस्बन के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री शनिवार की दोपहर पुर्तगाल के लिए लिस्बन पहुंचेंगे। इसके बाद 25 जून से उनका वॉशिंगटन दौरा शुरू होगा।

शनिवार की दोपहर पुर्तगाली समयानुसार डेढ़ बजे पुर्तगाल के प्रधानमंत्री से पीएम मोदी की मुलाकात होगी। इसके बाद दोनों नेता लंच पर साथ होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे।

अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज रसना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बेहद मत्वपूर्ण दौरा है। इस दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पहली मुलाकात होंगी। सरना ने कहा कि दोनों के नेताओं के बीच टेलीफोन पर तीन बार बात हुई है। दोनों नेताओं के बीच अभी तक अच्छी बातचीत रही है।

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं इस दौरे पर दोनों नेताओं को एक दूसरे को समझने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। साथ ही अलग-अलग विषयों पर एक दूसरे के विचार जानने का मौका मिलेगा, जोकि भारत-अमेरिकी द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए भी महत्वपूर्ण है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।