Narendra Modi: राष्ट्रीय सम्मान से पुरस्कृत शिक्षकों से मिले प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत शिक्षकों से बातचीत की। इस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षकों से बच्चों की शिक्षा में प्रगति, समस्याएं आदि के बारे में बात की। साथ ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित इन शिक्षकों से शिक्षा के क्षेत्र को और बेहतर बनाने के तरीके पर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन में 82 शिक्षकों को बेहतरीन शिक्षा सेवाओं के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। इन सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों में पंजाब में भठिंडा जिले के कोठे इन्द्रसिंहवाला स्थित सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक राजेन्द्र सिंह इन्सां भी शामिल रहे।

उपलब्धियां व सम्मान | Narendra Modi

शिक्षक राजेन्द्र सिंह इन्सां को अब तक राज्य स्तर पर 9 सम्मान मिल चुके हैं। यह सम्मान बिना सरकारी ग्रांट के खस्ताहाल स्कूल को स्मार्ट बनाने, पंजाब स्तर पर दो बार दाखिला रिकॉर्ड कायम करने, कोविड दौरान आॅनलाईन शिक्षा प्रसार के तौर पर दूरदर्शन के लिए टीवी कार्यक्रम तैयार करने, नन्हें उस्ताद बाल कार्यक्रम की एंकरिंग करने, अपने बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ाने, विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट शिक्षा शुरू करने, विद्यार्थियों को प्राईमरी स्तर पर इंग्लिश मीडियम की सुविधा प्रदान करने, छुट्टियों के दौरान समर कैंप लगाने, राज्य स्तरीय प्राईमरी खेलों में भाग लेने के लिए दिए जा चुके हैं। साल 2020 में शिक्षक राजेन्द्र सिंह की बेमिसाल अध्यापन सेवाओं के चलते शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा उन्हें स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें:– Punjab National Bank: पीएनबी के ग्राहक ध्यान दें! बैंक ने बदल दिए ये नियम, जानिये…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here