पीएम मोदी ब्रुनेई, सिंगापुर की यात्रा पर रवाना, मिलेंगे दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान से…

PM Modi Brunei Visit
PM Modi Brunei Visit पीएम मोदी ब्रुनेई, सिंगापुर की यात्रा पर रवाना, मिलेंगे दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान से...

PM Modi Brunei Visit: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उम्मीद जतायी कि उनकी ब्रुनेई दारुस्सलाम और सिंगापुर की यात्रा से भारत एवं आसियान के बीच साझीदारी और मजबूत होगी। मोदी आसियान के महत्वपूर्ण साझीदार इन देशों की तीन दिन की यात्रा पर मंगलवार सुबह रवाना हो गये। मोदी स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे ब्रुनेई पहुंचेंगे। भारतीय समुदाय के लोगों के एक स्वागत कार्यक्रम में शिरकत करने के अलावा भारतीय उच्चायोग में नये चांसरी भवन का उद्घाटन भी करेंगे। वह रात में उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद भी जाएंगे।

Skin Care: स्किन को ग्लोइंग रखने के लिए करें चावल के पानी का इस्तेमाल, एक्सपर्ट से जानें इसे बनाने और यूज करने का तरीका…

मोदी ने रवाना होने से पहले अपने एक वक्तव्य में कहा, ‘आज, मैं ब्रुनेई दारुस्सलाम की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर जा रहा हूं। जैसा कि हम अपने राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, मैं हमारे ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए महामहिम सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया और शाही परिवार के अन्य माननीय सदस्यों के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। वहीं आपको बता दें कि ब्रुनेई एक छोटा देश है, लेकिन देश में रहने वाले सुल्तान सबसे शक्तिशाली शख्सियत होने के साथ-साथ सबसे अमीर राजाओं में भी गिने जाते हैं। कहा जाता है कि 1980 तक वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे। फोर्ब्स के मुताबिक बोलक्या की दौलत 2008 में 1.4 लाख करोड़ रुपए थी। देश का राजा बनने के बाद उन्होंने 50 अरब रुपये का महल बनवाया था, जिसका नाम ‘इस्ताना नुरुल इमान’ दिया।

​ प्रधानमंत्री ने यात्रा के दूसरे चरण के बारे में कहा, ‘​ब्रुनेई से, मैं 4 सितंबर को सिंगापुर की यात्रा करूंगा। मैं राष्ट्रपति थर्मन षण्मुगरत्नम, प्रधान मंत्री लॉरेंस वोंग, वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग और एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री गोह चोक तोंग से मिलने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मैं सिंगापुर के जीवंत व्यापारिक समुदाय के नेताओं से भी मुलाकात करूंगा। उन्होंने कहा, ‘​मैं सिंगापुर के साथ विशेष रूप से उन्नत विनिर्माण, डिजिटलीकरण और सतत विकास के नए और उभरते क्षेत्रों में हमारी रणनीतिक साझीदारी को प्रगाढ़ बनाने के लिए अपनी चचार्ओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं। ​दोनों देश हमारी एक्ट ईस्ट नीति और हिन्द प्रशांत विजन में महत्वपूर्ण भागीदार हैं। मुझे विश्वास है कि मेरी यात्राओं से ब्रुनेई, सिंगापुर और बड़े आसियान क्षेत्र के साथ हमारी साझीदारी और मजबूत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here