असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की पेंशन संबंधी योजना | Shram Yogi Mandhan Yojana
अहमदाबाद (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देश के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की महत्वाकांक्षी पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (Shram Yogi Mandhan Yojana) की आज यहां से राष्ट्रव्यापी शुरूआत की। इस योजना के तहत 15 हजार रुपए से कम की मासिक आय वाले 18 से 40 साल आयु के श्रमिक अपने आयु के अनुपात मे 55 रूपसे से 200 रुपए का अंशदान कर 60 साल की उम्र के बाद कम से कम तीन हजार रुपए प्रतिमाह का पेंशन ले सकेंगे। पहली किश्त नकद जमा करानी होगी जबकि बाकी किश्तें बैंक खाते से अपने आप ले ली जायेंगी।
मजदूर स्वयं को इस योजना से अलग कर अपने पैसे ब्याज समेत वापस ले सकता है। इस योजना में मजदूर के अंशदान के बराबर सरकार भी अंशदान करेगी। मोदी ने इस योजना को देश के 42 करोड़ से अधिक असंगठित मजदूरों के पसीने से भारत माता के चेहरे पर लगा तिलक करार दिया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।