Sirsa News: डबवाली के छात्र से की पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’

Sirsa News
Sirsa News: डबवाली के छात्र से की पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’

Pariksha Pe Charcha: डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। उपमंडल के गांव कालुआना स्थित आरोही मॉडल स्कूल के 10वीं कक्षा के विद्यार्थी अजय ने सोमवार को हुए प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान अजय ने प्रधानमंत्री से संवाद करते हुए दो महत्वपूर्ण सवाल पूछे और एक स्वरचित कविता भी सुनाई। Sirsa News

अजय ने पहला सवाल चिंतन और मनन को आत्मसात करने की चुनौतियों पर पूछा, जिस पर पीएम ने मन की स्थिरता और धैर्यपूर्वक प्रयास पर जोर दिया। दूसरा सवाल टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के कारण बढ़ते तनाव पर था। जिसमें प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के सीमित और संतुलित उपयोग की सलाह दी। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या नीता नागपाल ने बताया कि अजय का चयन एक विशेष प्रक्रिया के तहत हुआ। पहले एक स्कूल कार्यक्रम में उनका वीडियो अपलोड किया गया। जिसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने उनका चयन किया।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्कूल प्रांगण में भी दिखाया गया। कार्यक्रम के बाद स्कूल में अजय को सम्मानित भी किया गया। प्रधानमंत्री से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थी का भाग लेना पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण था, प्रधानमंत्री ने अजय की कविता सुनने के बाद उनका हाथ पकड़कर प्रोत्साहित भी किया, जो उनके लिए एक यादगार पल बन गया। Sirsa News

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री ने की विद्यार्थियों संग परीक्षा पे चर्चा! कहा-‘‘सिद्धांत बनाएं, जहां कम वहां हम’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here