पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने रोम पहुंचे

रोम (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार तड़के रोम पहुंचे, जहां इटली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और इटली में भारत की राजदूत डॉ. नीना मल्होत्रा ने उनका स्वागत किया। रोम पहुंचने के बाद मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श के महत्वपूर्ण मंच जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रोम पहुंच गया।

मैं रोम की इस यात्रा के दौरान के अन्य कार्यक्रमों की भी प्रतीक्षा कर रहा हूं।’ उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिवसीय यूरोप दौरा के क्रम में 29 से 31 अक्टूबर तक रोम (इटली) और वेटिकन सिटी की यात्रा पर रहें। इसके बाद वह एक और दो नवंबर को ब्रिटेन में ग्लासगो की यात्रा करेंगे, जहां वह जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के समझौते (यूएनएफसीसीसी) सीओपी 26 में भाग लेंगे, मोदी वेटिकन की यात्रा में पोप फ्रांसिस और वहां के विदेश मंत्री कार्डिनल पेएत्रो पैरोलीन से मिलेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।