नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), जयपुर का उद्घाटन किया। राजस्थान सरकार के साथ, भारत सरकार ने सिपेट : पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर की स्थापना की है। यह आत्मनिर्भर है और पेट्रोरसायन तथा संबद्ध उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित है। यह युवाओं को कुशल तकनीकी पेशेवर बनने के लिए शिक्षा प्रदान करेगा। सूत्रों ने बताया कि सिरोही, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा एवं दौसा जिला मुख्यालयों में पर बन रहे इन चार चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रत्येक की लागत 325 करोड़ रुपये है। इसमें केंद्र तथा राज्य सरकार के बीच 60: 40 के अनुपात में लागत वहन की जाएगी। इस तरह चारों मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में राज्य सरकार 520 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।