नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले है। सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच आज पीएम की चाय पार्टी पर उत्तर प्रदेश के 36 सांसद पहुंचे लेकिन गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा नदारद रहे। कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी जल्द मिश्रा पर ऐक्शन ले सकता है। प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को चुनाव में जुटने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं है। उन्होंने सभी सांसदों से फीड बैक भी लिया। गौरतलब हैं कि भाजपा के लिए गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा सिरदर्द बन चुके है।
अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा विपक्ष का हंगामा
कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने लोकसभा में आज गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया तो कई विपक्षी सदस्य गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गए। हंगामे के बीच अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की।
उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान सख़्त लहजे में कहा कि लोकसभा की किसी भी सम्पत्ति का अगर नुकसान होता है तो उसके लिए सदस्य स्वयं जिÞम्मेदार होंगे। अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्नकाल बहुत महत्त्वपूर्ण होता है इसलिए सभी सदस्य अपने अपने स्थान पर चले जाएं और सदन को चलाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नारेबाजी और तख्तियाँ लहराने की नई परम्परा की शुरूआत हो रही है यह सही नहीं है। इसी बीच मिश्रा के इस्तीफे की माँग पर हंगामा बढ़ने लगा और सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।