Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इतने परिवारों के खाते में जारी हुई किश्तें, चेक करें अपना खाता!

Pradhan Mantri Awas Yojana

Pradhan Mantri Awas Yojana : सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत नगरपालिका लालगढ़ जाटान में गुरूवार को नगरपालिका परिसर में गुरवीरसिंह बराड़ विधायक सादुलशहर के द्वारा लालगढ़ जाटान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल चयनित 100 परिवारों में से 22 परिवारों को उनके आवास निर्माण हेतु द्वितीय व तृतीय किशत के प्रति लाभार्थी को लेपटोप पर बटन दबाकर आंनलाईन उनके खाते में विधायक प्रतिनिधि बलदेव सिंह बराड व पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र कुमार जलंधरा ने ग्यारह लाख ट्रांसफर किए। Pradhan Mantri Awas Yojana

लाभार्थियों को शीघ्र आवास निर्माण कार्य आरम्भ करने की अपील की, ताकि अतिशीघ्र शेष किश्ते लाभार्थियों का उनके खाते में वितरित कर योजना का सफलतापूर्वक लाभ दिया जा सके। बलदेव सिंह बराड़ ने कहा की लालगढ के विकास में राज्य सरकार की योजनाओं के साथ बिना राजनीतिक भेदभाव के विकास कार्य किये जा रहे हैं। इस दौरान कमलेश कुमारी मेघवाल, अधिषाशी अधिकारी राकेश मेहंदीरता, पूर्व उपसरपंच भगवाना राम मेघवाल, पार्षद रजनी, पवन गुरूवा, पार्षद इन्द्रा देवी, सतनाम सिंह रामगढ़िया, ओंकार नोखवाल, जगदीश नोखवाल, दुलीचंद घोडेला, राधेश्याम, हरबंस कूकत, कमल कुमार सोशल डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट आदि मौजूद रहे। Pradhan Mantri Awas Yojana

Gold Price Today: साल दर साल सोने की कीमतों में 26% का उछाल, जानें आज की कीमतें