प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने का दिलाया संकल्प

Hanumangarh News
प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने का दिलाया संकल्प

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में किया पौधारोपण

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरबीओ-5 के एजीएम धर्मवीर तंवर थे जबकि अध्यक्षता आरसेटी निदेशक बिधु शंकर ने की। कार्यक्रम के तहत संस्थान प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए। अतिथियों ने स्वयं अपने हाथों से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संकल्प दिलाया। Hanumangarh News

इस दौरान पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण के महत्व पर भी जोर दिया गया। मुख्य अतिथि धर्मवीर तंवर ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। वे न केवल हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि धरती के तापमान को नियंत्रित रखने, वर्षा जल को संचित करने और जैव विविधता को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए, ताकि वह एक बड़े वृक्ष के रूप में विकसित हो सके।

आरसेटी निदेशक बिधु शंकर ने कहा कि प्रशिक्षण संस्थान न केवल युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करता है, बल्कि उन्हें सामाजिक सरोकारों से भी जोड़ता है। पर्यावरण संरक्षण एक ऐसा विषय है, जिसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है। यदि हर व्यक्ति पौधारोपण को अपनी जिम्मेदारी समझे और एक पेड़ को अपने परिवार के सदस्य की तरह देखभाल करे, तो पर्यावरण संतुलन बनाए रखना आसान हो जाएगा। कार्यक्रम में प्रशिक्षकों व प्रशिक्षणार्थियों के साथ-साथ मौजूद संस्थान के अन्य कर्मचारियों ने पौधारोपण किया और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर संस्था अनुदेशक मुकेश भानुशाली, अनिल राठौड़, कार्यालय सहायक गणेशराम,रितिक अरोड़ा, सूरज कुमार, विकास आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

Bad Wheat Distributed: डिपो पर हो रहा खराब गेहूं का वितरण, उपभोक्ता नाराज!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here