जींद (सच कहूँ/जसविन्द्र)। खेल क्षेत्र में हरियाणा के युवा न सिर्फ राष्टÑीय बल्कि अंतरराष्टÑीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर खेल मंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में खेल विभाग खिलाड़ियों को सुविधाएं प्रदान को लेकर पूरी तरह गंभीर है। इसी के चलते खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिले को 11 खेल नर्सरियां अलाट की गई हैं। इस नर्सरियों में जल्द ही खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने खेल में सुधार कर सकेंगे। इन खेल नर्सरियों में महिला एवं पुरुष खिलाड़ी फुटबाल, कबड्डी, एथलेटिक्स, हैंडबाल, शूटिंग व खो-खो के खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे। एक नर्सरी में 25 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले भी विभाग द्वारा जिले को 30 से अधिक खेल नर्सरियां अलाट की गई थी।
ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिले को 11 और खेल नर्सरियां अलाट की गई हैं। इससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले खिलाड़ियों को कोच को विभाग द्वारा तय मानदेय मिलेगा और खिलाड़ियों को भी डाइट भत्ता दिया जाएगा। विभाग जिले के खिलाड़िय़ों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इससे जिले के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें। संतोष धीमान, जिला खेल अधिकारी।
अलाट हुई नर्सरी का नाम खेल खिलाड़ी
आधारशिला पब्लिक स्कूल जींद फुटबाल लड़के व लड़कियां
बाबा शील भारतीय महिला कबड्डी अकेडमी लुदाना कबड्डी लड़कियां
चौ. भरत सिंह मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल निडानी एथलेटिक्स लड़के
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बुढ़ाखेड़ा लाठर एथलेटिक्स लड़के व लड़कियां
गोपाल विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हैंडबाल
इंडस ग्लोबल अकेडमी किनाना शूटिंग लड़के
इंडस पब्लिक स्कूल पिल्लूखेड़ा खो-खो लड़के
महाराणा प्रताप सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुआना एथलेटिक्स लड़के
महारानी लक्ष्मीबाई प्रशिक्षण सोसाइटी कबड्डी लड़कियां
माता चन्ना देवी आर्य कन्या स्कूल कुश्ती लड़कियां
एसडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नरवाना एथलेटिक्स
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।