निरंतर अभ्यास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है: डॉ अरिंदम बासु

Ghaziabad News
Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे  गाजियाबाद के  संजय नगर स्थित निट्रा टेक्निकल कैंपस में शनिवार को चार दिवसीय  खेल महोत्सव का  भव्य समापन  हुआ।

गाजियाबाद स्थित निट्रा टेक्निकल कैंपस में चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियाओं ने दिखया दम, भव्य समापन के साथ खिलाड़ी पुरस्क़ृत

  • ऐसी प्रत्योगिताएं  खिलाड़ी की  क्षमता को निखरती है: डॉ. एमएस परमार
  • आपसी प्रेम और सौहार्द कायम रखने के साथ, खेल हमें अनुशासित  भी करता है: डॉ बी के शर्मा
  • खेल को जीत हार की भावना से न खेलकर अपनी  क्षमता  का  भरपूर प्रदर्शन करें: प्रो संजय गुप्ता

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे  गाजियाबाद के  संजय नगर स्थित निट्रा टेक्निकल कैंपस में शनिवार को चार दिवसीय खेल महोत्सव का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर  निट्रा के  महानिदेशक डॉ अरिंदम बासु ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता और उपविजेताओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा खेल को जीत हार  की भावना से न खेलकर अपनी क्षमता का भरपूर प्रदर्शन करें। हर प्रतियोगिता से आपको कुछ न कुछ नया सीखने को मिलेगा। निरंतर अभ्यास  से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।  निट्रा के निदेशक डॉ एम एस परमार ने जो छात्र -छात्राएं जीत नहीं पाए, उन्हें भविष्य में जीतने का मंत्र दिया। Ghaziabad News

कहा ऐसी ऐसी प्रत्योगिताएं  खिलाड़ी की  क्षमता  को  निखरती है। निट्रा टेक्निकल कैंपस के निदेशक डॉ बी के शर्मा ने सभी बच्चों के अनुशासन में और खेल भावना में खेलने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम और सौहार्द कायम रखने के साथ -साथ  खेल हमें अनुशासित  भी करता है। और उन्होंने सभी फैकल्टीज का कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आभार जताया । यह जानकारी  केम्पस के   प्रोफ़ेसर सजंय गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि सभी खिलाडियों ने उच्च प्रदर्शन किया है। कहा खेल को जीत हार की भावना से न खेलकर अपनी  क्षमता  का  भरपूर प्रदर्शन करना चाहिए।   इसके उपरांत सभी विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।

यह रहीं विजेता और उपविजेता टीम  | Ghaziabad News

क्रिकेट में विजेता टीम 

विजेता: थर्ड  ईयर टीम
उपविजेता: फस्ट  ईयर टीम

वॉलीबॉल (पुरुष)
विजेता: फस्ट  ईयर टीम
उपविजेता: थर्ड  ईयर टीम

वॉलीबॉल (महिला)
विजेता: थर्ड  ईयर टीम -ए
उपविजेता:थर्ड  ईयर टीम-बी

बैडमिंटन (पुरुष सिंगल्स)

विजेता: रवि पांडे, थर्ड ईयर कंप्यूटर
उपविजेता: तेजस्व चौहान, सेकेण्ड  ईयर कंप्यूटर
बैडमिंटन (पुरुष डबल्स)

विजेता: गौरव भाकुनी और अखंड प्रताप, थर्ड  ईयर कंप्यूटरउपविजेता: आलोक, थर्ड  ईयर कंप्यूटर और स्वरित एआईएमएल फ़स्ट  ईयर

बैडमिंटन (महिला सिंगल्स)
विजेता: अंशिता श्रीवास्तव, सेकेण्ड  ईयर कंप्यूटर
उपविजेता: अर्पिता गुप्ता, सेकेण्ड  ईयर कंप्यूटर

बैडमिंटन (महिला डबल्स)

विजेता: अंशिका सिंह, फस्ट  ईयर कंप्यूटर और अंशिता श्रीवास्तव, थर्ड  ईयर कंप्यूटर
उपविजेता: अर्पिता गुप्ता, सेकेण्ड  ईयर कंप्यूटर और अनुप्रिया यादव, एआईएमएल थर्ड  ईयर

टेबल टेनिस (पुरुष सिंगल्स)
विजेता: मुकेश मौर्य, फोर्थ  ईयर कंप्यूटर
उपविजेता: निश्चय त्रिपाठी, सेकेण्ड  ईयर कंप्यूटर

टेबल टेनिस (पुरुष डबल्स)

विजेता: मुकेश मौर्य, फोर्थ ईयर कंप्यूटर और नितीश कुमार, थर्ड  ईयर टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
उपविजेता:आयुष शर्मा, फोर्थ ईयर कंप्यूटर और जितेंद्र सिंह, सेकेण्ड  ईयर कंप्यूटर

टेबल टेनिस(महिला सिंगल्स)

विजेता: दीपांशी कश्यप, थर्ड  ईयर कंप्यूटर
उपविजेता:अंशिका चतुर्वेदी, थर्ड  ईयर कंप्यूटर

टेबल टेनिस (महिला डबल्स)

विजेता: दीपांशी कश्यप, थर्ड  ईयर कंप्यूटर और शालिनी पांडे, थर्ड  ईयर एआइएमएलउपविजेता: अंशिका सिंह, सेकेण्ड  ईयर कंप्यूटर और अंशिका चतुर्वेदी, थर्ड  ईयर कंप्यूटर

खो -खो (पुरुष)

विजेता: सेकेण्ड  ईयर टीम
उपविजेता: थर्ड  ईयर टीम
खो खो (महिला)

विजेता: थर्ड  ईयर टीम- बी
उपविजेता: थर्ड ईयर टीम- ए

शतरंज (पुरुष)

विजेता: रवि चौरसिया, सेकेण्ड  ईयर एआईएमएल
उपविजेता: गौरव सिंह थर्ड  ईयर कंप्यूटर

शतरंज (महिला) | Ghaziabad News

विजेता: स्नेह बाजपेयी, थर्ड  ईयर कंप्यूटर
उपविजेता: संस्कृति शर्मा, थर्ड  ईयर एआईएमएल

यह भी पढ़ें:– तहसील मुख्यालय पर एसडीएम ने सुनी जनसमस्याएं