सरसा (सच कहूँ न्यूज)। एमएसजी भारतीय खेल गांव (Khel Gaon) में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों (बॉयज एंड गर्ल्स) के लिए दो दिवसीय खेल ट्रायल का आयोजन किया गया। खेल ट्रायल में जिला के अलावा पड़ोसी राज्यों के जिलों से भी खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। रविवार को लड़कों के ट्रायल में एथलेटिक्स के 40, बैडमिंटन के 7, क्रिकेट के लिए 30, फुटबॉल के लिए 25, हैंडबॉल के 15, हॉकी के 20, जूडो के 8, स्वीमिंग के 4, ताइक्वांडो के 2 व वॉलीबॉल के 25 खिलाड़ी ट्रायल देने पहुंचे यानी रविवार को 176 पुरुष खिलाड़ियों ने ट्रायल दिए।
यह भी पढ़ें:– सीजन की अभी तक की सबसे ज्यादा गर्मी, मचा हाहाकार, पारा 40 डिग्री पार
शनिवार को स्विमिंग, हैंडबॉल, स्केटिंग, बैडमिंटन, तीरंदाजी, बास्केटबॉल, लॉन टेनिस, जूडो, ताइक्वांडो, गन शूटिंग, थ्रो बॉल, योगा, वॉलीबाल, एथलेटिक्स व जिम्नास्टिक के ट्रायल में 65 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। (MSG Bhartiya Khel Gaon) दो दिन चले ट्रायल में 241 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रॉयल में प्रथम चरण में मोटर एल्बिटी टेस्ट लिया गया। जिसमें वजन माप, उंचाई माप, वर्टिकल जम्प, 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट, बॉल थ्रो, 800 मीटर रन एवं शटल रन का टेस्ट लिया गया। मोटर एल्बिटी टेस्ट में सफ ल होने वाले खिलाड़ियों का उनके मुख्य खेल में कौशल परीक्षण लिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।