खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक एवं 1 कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शहीद भगत सिंह स्टेडियम सरसा में 17 व 18 नवम्बर, 2022 को अंडर-11 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी बॉयजÞ स्कूल, सरसा की अंडर-11 एथलेटिक्स टीम ने भी भाग लिया। टीम प्रशिक्षक गजेन्द्र इन्सां व ललित इन्सां ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में हमारे खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अन्य सभी टीमों को पछाड़कर 9 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक एवं 1 कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। प्रणव इन्सां ने 4 स्वर्ण पदक, गुरलीन ने 1 स्वर्ण पदक, संचित इन्सां ने 1 स्वर्ण पदक, गुरलीन इन्सां ने 1 स्वर्ण पदक, सहजमीत ने 2 स्वर्ण पदक और एक रजत पदक, रमजदीप ने 1 कांस्य पदक प्राप्तकर स्कूल का नाम रोशन किया।
यह भी पढ़ें:– हिमाचल में पर्यटकों के लिए रोहतांग दर्रा बंद
विजेता खिलाड़ियों ने पापा कोच को किया जीत का श्रेय
विजेता टीम के खिलाड़ियों ने इस सफलता का संपूर्ण श्रेय (पापा कोच) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के कुशल निर्देशन एवं पावन आशीर्वाद को दिया, जिसकी बदौलत वे इस सफलता को प्राप्त कर सके हैं। टीम के स्कूल पहुंचने पर उन्हें सम्मानित करने हेतु भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां, प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां व टीम प्रशिक्षक उपस्थित रहे। टीम की शानदार सफलता के लिए प्रधानाचार्य महोदय ने टीम के खिलाड़ियों एवं खेल-प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।