खरखौदा। (सच कहूँ/हेमंत कुमार) फस्ट नेशनल फास्ट फाइव सब जूनियर नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि दिल्ली में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा (Kharkhoda News) के प्रियांशु व दिवेश ने दिल्ली राज्य से खेलते हुए प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त कर अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रात:कालीन प्रार्थना-सभा में विद्यालय प्रबंधक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, उपप्राचार्य नरेश कुमार व नैटबाल कोच संसार दहिया ने फूल माला पहनाकर पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें:– फिलीपींस में दो जहाजों की टक्कर
विजेता खिलाड़ियों ने बताया वे प्रताप विद्यालय में नैटबाल कोच संसार दहिया की देख-रेख में अभ्यास करते हैं। प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा खेलों में दी गई अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल-सुविधाओं के कारण ही वे पदक प्राप्त करने में सफल हुए हैं। उन्होंने आवश्वासन दिया कि वे भविष्य में और भी ज्यादा मेहनत करके अच्छा परिणाम देने की कोशिश करते रहेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि निरंतर अभ्यास के द्वारा ही हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। प्रियांशु कक्षा बारहवीं व दिवेश कक्षा दसवीं का छात्र है।
दोनों ही खिलाड़ी बहुत मेहनती हैं, कोच संसार दहिया की देख-रेख में अभ्यास करते हैं। मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। (Kharkhoda News) एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में 26 प्रकार के खेलों का अभ्यास करवाया जाता है। सभी खेलों की अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की व्यवस्था है। खिलाड़ियों का सुबह-सायं निरंतर अभ्यास करवाया जाता है जिसके परिणामस्वरूप प्रताप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।