खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। छठी जिला क्वानकीडो खेल प्रतियोगिता जो कि सोनीपत (Sonipat) में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 4 रजत व 2 कांस्य पदकों सहित कुल 12 पदक प्राप्त करके प्रताप स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में सब जूनियर वर्ग में सुशांत 29 किग्रा, चिराग 35 व कृष्णा 41 ने स्वर्ण पदक कैडेट में अक्षित ने 49 में रजत व आयुष 53 ने कांस्य पदक, जूनियर वर्ग में अर्पित 51, प्रिंस 59 ने स्वर्ण पदक, अमन 68 यश 56 व मयंक 48 ने रजत पदक, सीनियर वर्ग में आशीष 63 ने स्वर्ण व अमन 61 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। Kharkhoda News
सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, क्वानकीडो कोच देवराज मलिक व फैनिसंग कोच लोकेश राणा ने स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी जीतने का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कोच देवराज मलिक ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। Kharkhoda News
द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ-साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देख-रेख में खिलाड़ी अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, छात्रावास में मिलने वाले पौष्टिक भोजन, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा में दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया। इस अवसर पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों ने आश्वासन दिया कि वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन करेंगे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– खाना देने वाले की अर्थी पर लिपट कर रोया बंदर, वीडियो आया सामने