फैनसिंग चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 34 पदक जीते

Kharkhoda News
Kharkhoda News: फैनसिंग चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 34 पदक जीते

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Pratap School Kharkhoda: जिला स्तरीय फैनसिंग चैंपियनशिप जो की सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 10 गोल्ड, 9 सिल्वर व 15 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 14 में आयुष शौकिन ने 2 गोल्ड, चिराग ने गोल्ड, रूद्र व कृष्ण ने सिल्वर, सक्षम ने 2 ब्रांज, रीतिक व ध्रुव ने ब्रांज मैडल्, अंडर 17 में युवराज व सिद्धार्थ ने गोल्ड, पुनित, शिवम व सुमित ने सिल्वर, जतिन, केशव, अंशवीर, दक्ष व आयुष ने ब्रांज मैडल, अंडर 19 में रेमंत, अमन डागर व अमन ने गोल्ड, अंश, अनिकेत व कृष ने सिल्वर, अमन, हर्ष, अमित, अक्षित व आशीष ने ब्राँज मैडल, अंडर 19 लड़कियों में वृंदा ने 2 गोल्ड, सुदिक्षा ने 1 सिल्वर व 1 ब्राँज मैडल प्राप्त किया। Kharkhoda News

द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विजेता खिलाड़ी स्टेट स्कूली फैनिसंग चैंपियनशिप जो रेवाडी में आयोजित होगी में भाग लेंगे। चैंपियनशिप में भी ये खिलाड़ी पदक जीतकर जिले व स्कूल का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ी अब तक नेशनल लेवल पर 6 व स्टेट लेवल पर 106 मैडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। Kharkhoda News

जिनमें खिलाड़ी सुबह-सायं एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में अभ्यास कर निरंतर इंटरनेशनल व नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर रहे है। सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, फैनसिंग कोच लोकेश राणा ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा के प्रधान वेदप्रकाश व प्राचार्या दया दहिया ने विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– La Nina: इस साल पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी