खरखौदा (सच कहूँ /हेमंत कुमार)। 35वीं हरियाणा स्टेट जूनियर ताएक्वांडो चैम्पियनशिप जो कि अंबाला (Ambala) में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण व 2 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 4 पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में शिवम 59 किग्रा ने स्वर्ण, हिमांशु 68 व अंकुश 78 ने रजत पदक तथा प्रिंस 63 ने कांस्य पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। (Kharkhoda News)
प्रताप स्कूल खरखौदा में पहुँचने पर पदक विजेता खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व ताएक्वांडो कोच देवराज ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय ताएक्वांडो चैम्पियनशिप जो कि कर्नाटक में 04 से 09 जुलाई 2023 को होगी के लिए राष्ट्रीय कैंप में हुआ है।
राष्ट्रीय ताएक्वांडो चैम्पियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। ताएक्वांडो कोच देवराज ने बताया कि हिमांशु, शिवम व प्रिंस इससे पहले भी राष्ट्रीय ताएक्वांडो चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। आगामी नेशनल चैम्पियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा दी जा रही अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया। (Kharkhoda News)
एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि विद्यालय में खेल और शिक्षा में अच्छा तालमेल करने के लिए छात्रावास की उत्तम सुविधा है। छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को शुद्ध, पौष्टिक, उर्जावर्धक भोजन के प्रबंध हेतु जैविक खेती एवं दुग्ध डेयरी का प्रबंध किया गया। जिसके परिणामस्वरूप यहाँ प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में पदक प्राप्त कर निरंतर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– अमित शाह देने आ रहे हैं सरसा को बड़ी सौगात?