खंड स्तर पर छा गए मम्मड़ खेड़ा के खिलाड़ी! जीते 13 गोल्ड सहित 23 मैडल!

Sirsa News
खंड स्तर पर छा गए मम्मड़ खेड़ा के खिलाड़ी! जीते 13 गोल्ड सहित 23 मैडल!

विभिन खेलों में जीते 13 गोल्ड, 5 सिल्वर व 4 रजत पदक

खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल रानियां में संपन हुई पांच दिवसीय खंड स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मम्मड़ खेड़ा के खिलाड़ियोंं का प्रदर्शन शानदार रहा। विद्यालय के खिलाड़ियोंं ने अंडर 11, 14, 17 व 19 आयुवर्ग के एथलेटिक्स खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए 13 गोल्ड, 5 सिल्वर व 4 रजत मेडल हासिल कर जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत, सनराइज एजुकेशनल ट्रस्ट, एसएमसी कमेटी व अभिभावकों सहित समस्त ग्रामीणों ने खिलाड़ियोंं व कोच को बधाई दी है। Sirsa News

होनहार खिलाड़ियों ने पढ़ाई के साथ खेल में अपना लोहा मनवाया है

बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय डीडीओ विनोद खन्ना ने कहा कि विद्यालय के इन होनहार खिलाड़ियों ने पढ़ाई के साथ साथ खेल क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है। जानकारी देते हुए विद्यालय के कोच रविन्द्र बैनीवाल ने बताया कि अंडर 11 आयुवर्ग में हेमकांता ने ऊंची कूद में तीसरा स्थान, अंडर 14 आयुवर्ग में सुमित ने 100 मी. दौड़ में द्वितीय, पीयूष ने डिस्कस थ्रो में दूसरा, कोमल ने 3 हजार मी. वॉक रेस में दूसरा व लंबी कूद में तीसरा तथा प्रिया ने शॉट पुट में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

अंडर 17 आयुवर्ग में पिंकी ने शॉट पुट व हैम्मर थ्रो में प्रथम, अंजली ने 200 मी. और 100 मी. में प्रथम व तृतीय स्थान, तथा 100 मी. और 400 मी. बाधा दौड़ में प्रथम स्थान, अनु ने जैवलिन थ्रो में पहला और योगेश ने 110 मी. बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी के साथ अंडर 19 आयुवर्ग में मनीषा ने 100 व 400 मी. बाधा दौड़ में प्रथम, 100 मी. दौड़ व ट्रिपल जंप में पहला स्थान, कशिश ने डिस्कस थ्रो में पहला, कविता ने 300 मी. वॉक रेस में प्रथम स्थान, स्नेहा ने जेवलिन थ्रो में पहला और पूजा ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड, सिलवर व रजत मेडलों पर कब्जा किया है। Sirsa News

Assembly Election 2024: गोकुल सेतिया का कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ा ब्यान! बोले ”राजनीति के माय…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here