खेल: आईपीएल को मिस कर रहे हैं खिलाड़ी

कोविड-19 : कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगा है लॉकडाउन, जो फिलहाल 17 मई तक चलेगा (IPL Match)

नई दिल्ली (एजेंसी)। बेशुमार दौलत से भरपूर और दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल को खिलाड़ी काफी मिस कर रहे हैं लेकिन इसके आयोजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कुछ स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है जो फिलहाल 17 मई तक चलेगा। इस दौरान देशभर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और आईपीएल के 13वें सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

  • आईपीएल को 29 मार्च से शुरु होना था।
  • पहले लॉकडाउन के कारण इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया था।
  • 14 अप्रैल को लॉक डाउन को तीन मई तक बढ़ाए जाने के अगले दिन बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था।
सितम्बर में टी20 फॉर्मेट में एशिया कप होना है

भारतीय टीम और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि आईपीएल को तथा टूर्नामेंट के उत्साह को काफी मिस कर रहे हैं। हालांकि ऐसी स्थिति में सकारात्मक रहना काफी जरुरी है ताकि खेल दोबारा शुरु होने पर अपनी लय बरकरार रखी जा सके।आईपीएल के लिए सितम्बर से नवम्बर तक की विंडो की संभावना जताई जा रही है यदि हालात सामान्य हो जाते हैं।

  • सितम्बर में टी20 फॉर्मेट में एशिया कप होना है।
  • अक्तूबर-नवम्बर में आॅस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप होना है।
  • यदि ये दोनों टूर्नामेंट नहीं होते हैं तभी इस विंडो में आईपीएल की संभव बन सकती है।
  • इस स्थिति में एशिया कप को रद्द करना होगा और टी20 विश्वकप को आगे खिसकाना होगा।

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने हालात पूरी तरह से समान्य नहीं होने तक देश में क्रिकेट आयोजन की किसी भी संभावना से इंकार किया है। गांगुली के अनुसार भारत में जल्द क्रिकेट मैच होने की कोई सम्भावना नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।