Hanumangarh: डिग्गी में लगाई प्लास्टिक शीट, पैसे मांगे तो किया जानलेवा हमला

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

एजेंसी मालिक का बेटा गम्भीर, दो नामजद व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा

हनुमानगढ़। खेत में बनी डिग्गी में प्लास्टिक शीट लगाने के बाद एजेंसी मालिक के बेटे ने रुपए मांगे तो खेत मालिक के बेटे व अन्य ने उस पर धारदार हथियारों व डण्डों से लैस होकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एजेंसी मालिक के गम्भीर चोटें लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आईसीयू में भर्ती युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। इस संबंध में संगरिया पुलिस थाना में दो नामजद व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार शीशपाल (50) पुत्र हनुमान प्रसाद जाट निवासी वार्ड सात, गांव दौलतपुरा पीएस मटीलीराठान जिला श्रीगंगानगर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी जांदू एग्रो एजेंसी के नाम से श्रीगंगानगर में दुकान है। उनकी एजेंसी डिग्गी में प्लास्टिक शीट लगाने का काम करती है। गांव किशनपुरा उत्तराधा में विनोद कस्वां उनका एजेंट है जो डिग्गी में प्लास्टिक शीट लगवाता है। विनोद कस्वां के पास खेतपाल पुत्र सुल्तानराम निवासी किशनपुरा उत्तराधा का फोन आया और कहा कि उन्हें खेत में डिग्गी में प्लास्टिक शीट लगवानी है।

खेतपाल ने कहा कि डिग्गी में प्लास्टिक लगते ही पेमेंट ले लेना

खेतपाल ने कहा कि डिग्गी में प्लास्टिक लगते ही पेमेंट ले लेना। तब विनोद कस्वां ने डिग्गी के संबंध में रेट व पैसे की बात होने के बाद, डिग्गी का नाप लेने के बाद उन्हें प्लास्टिक शीट लगाने का ऑर्डर दे दिया। 27 मार्च को मिस्त्री प्लास्टिक शीट डिग्गी पर लगाने के लिए लेकर गए। डिग्गी में प्लास्टिक शीट फिटिंग का कार्य शुरू कर दिया। 29 मार्च को मिस्त्री जसवन्त पुत्र सहीराम की ओर से कार्य पूर्ण किया गया। तब विनोद कस्वां ने उसके पुत्र अजय को कहा कि वह बिल लेकर आ जाए। उसी दिन शाम करीब 4.30 बजे उसका लडक़ा अजय कुमार, आकाश सहू दोनों बिल लेकर चक 13 पीटीपी गांव किशनपुरा उत्तराधा में डिग्गी पर पहुंचे। Hanumangarh News

वहां पर खेतपाल का लडक़ा नवीन पुत्र खेतपाल व उसका भतीजा मैनपाल पुत्र भूपराम व 2-3 अन्य मौजूद थे। अजय ने नवीन को बिल दे दिए। नवीन ने अपने पिता खेतपाल से फोन पर बातचीत की। खेतपाल ने कहा कि इनको कोई पेमेंट नहीं देनी। इन्हें घेर कर मारो। इस पर नवीन, मैनपाल व 2-3 अन्य ने पेमेंट देने से साफ इन्कार कर दिया और लड़ाई-झगड़ा करते हुए, चारों तरफ से रास्ता रोक कर, घेर कर उसके लडक़े अजय के साथ गाली-गलौज करने लगे। जब अजय ने इनका विरोध किया तो नवीन व मैनपाल धारदार हथियार व अन्य लोग डण्डे लेकर आए। उसके लडक़े को जान से मारने के उद्देश्य से उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

हमले की वजह से उसके लडक़े अजय के मुंह, सिर, आंख, नाक पर गहरी चोट आई

तबाड़तोड़ हमले की वजह से उसके लडक़े अजय के मुंह, सिर, आंख, नाक पर गहरी चोट आई और खून बहने लगा। मौके पर मौजूद आकाश सहू व मिस्त्री जसवन्त ने बीच-बचाव किया। नहीं तो ये लोग उसके लडक़े को जान से मार देते। आकाश ने अजय के सिर पर साफा बांधकर, विनोद को सूचना दी। विनोद मौके पर पहुंचा और आकाश, अजय को श्रीगंगानगर राजकीय चिकित्सालय लेकर गया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने अन्य कहीं अच्छे अस्पताल में इलाज के लिए बोला। तब वे अजय को आनन्द हॉस्पिटल श्रीगंगानगर लेकर गए। अब उसका लडक़ा आनन्द हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती है और हालत नाजुक है। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज तफ्तीश एएसआई राजाराम के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

Haryana News: राहुल गांधी को लेकर अनिल विज का आया ये बड़ा बयान