कूड़े के ढ़ेर से बनेगी प्लास्टिक और खाद

Plastic-and-manure

पांच दशक पुराने डंपिंग प्लेस के निस्तारण के लिए 12 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी शहर के दादरी रोड़ पर लगभग आधा किलोमीटर क्षेत्र में शहर के कूड़े का बड़ा डंपिंग स्टेशन अब जल्द ही एक विकसित पार्क व शॉपिंग मॉल के रूप में नजर आएगा। क्योंकि नगर परिषद भिवानी द्वारा लगभग 12 करोड़ रुपए की लागत से कूड़े के इस ढेर को उठाकर यहां पर इको पार्क व शॉपिंग मॉल बनाने का प्लान किया गया है। जो भिवानी शहर के सौंदर्यकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

शहर के सौंदर्यकरण में मिलेगी मदद (Plastic and Manure)

भिवानी नगर परिषद के चेयरमैन रण सिंह यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुणे (महाराष्ट्र) की कंपनी को 12 करोड़ रुपए की लागत से इसका टैंडर दिया जा चुका है। भिवानी शहर में पिछले 40 से 50 वर्षों से भिवानी-दादरी मुख्य मार्ग के साथ लगते आधा किलोमीटर क्षेत्र को शहर का डंपिंग प्लेस बनाया गया था। अब यहां पर दशकों से पड़े कूड़े की आधुनिक मशीनों छंटाई करके प्लास्टिक, लोहा व खाद को अलग किया जाएगा। प्लास्टिक का प्रयोग सड़क बनाने तथा खाद किसानों को दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 12 करोड़ रुपए की लागत आएगी तथा भविष्य के लिए कूड़ा निस्तारीकरण की समस्या आधुनिक उपकरणों के माध्यम से हल की जाएगी।

नगर परिषद चेयरमैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि भिवानी शहर के सौंदर्यकरण को बढ़ाने के लिए नगर परिषद का यह एक अभूतपूर्व कदम है। इससे न केवल शहर का सौंदर्यकरण बढ़ेगा, बल्कि दिल्ली की तर्ज पर पहाड़नुमा डंपिंग साईट के कूड़े को बेचकर नगर परिषद की आय बढ़ेगी। साथ ही इस स्थान के कॉमिर्शियल महत्व को समझते हुए यहां पर इको-पार्क, शॉपिंग मॉल बनाकर नगर परिषद की आय को बढ़ाने का काम भी किया जाएगा।

गौरतलब है कि पांच दशक पुराने डंपिंग प्लेस के निस्तारण को लेकर नगर परिषद की यह योजना अगले 6 से 8 माह में पूरी हो जाएगी। जिसके बाद भिवानी-दादरी मुख्य मार्ग शहर के सौंदर्यकरण को घटाने की बजाय बढ़ाने का काम करता नजर आएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।