फतेहाबाद के कोरोना संक्रमित को गुरुग्राम में मिला प्लाज्मा

Donated Plasma

कैनविन फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध कराया गया प्लाज्मा

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। चिकित्सा समेत अन्य कई क्षेत्रों में समाजसेवा के लिए जुटी संस्था कैनविन फाउंडेशन कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा उपलब्ध कराने को दिन-रात जुटी है। (Donated Plasma) रविवार को फतेहाबाद के कोरोना संक्रमित व्यक्ति को प्लाज्मा उपलब्ध कराया गया।  जानकारी के अनुसार फतेहाबाद जिला के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रतिया निवासी रमेश सिंगला दो दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें यहां मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिक उम्र होने के चलते चिकित्सकों ने तिमारदारों से कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति का प्लाज्मा का प्रबंध करने की बात कही गई।

इस प्लाज्मा से कोरोना संक्रमित व्यक्ति के ठीक होने की उम्मीद कई गुणा बढ़ जाती है। परिजनों द्वारा अपने संपर्कों से प्लाज्मा के प्रबंधन को भाग-दौड़ शुरू की गई। कैनविन फाउंडेशन से संपर्क होने के बाद उनके कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लिए प्लाज्मा उपलब्ध हो गया। यहां कादीपुर स्थित रोटरी ब्लड परिसर में बनाए गए कोविड प्लाज्मा बैंक में डोनेट किया गया, प्लाज्मा उन्हें बिना देरी के उपलब्ध करा दिया गया। कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल के मुताबिक उनका यही ध्येय है कि कोरोना महामारी से किसी की जान ना जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।