पौधारोपण कर मनाया डॉ. एमएसजी की जननी माता नसीब कौर जी इन्सां का जन्मदिन
जाखल (तरसेम सिंह) पिछले वर्षों की भांति अब की बार भी करोड़ों लोगों ने अपने मुर्शिद जी की जननी माता नसीब कौर जी इन्सां के जन्मदिवस के शुभ आगमान दिवस पर खुशी मनाते हुए जहां अपने-अपने ब्लॉक स्तर पर डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत 134 मानवता भलाई कर मनाया गया है वहीं ब्लॉक जाखल में वन विभाग के तत्वावधान में भी आज इस दिवस की अहमियतता को समझते हुए पौधागिरी अभियान चलाकर 50 पौधे रोपित किए गए। पूज्य माता नसीब कौर के पावन पर्व पर पौधारोपण करने को लेकर वन राजिक अधिकारी सुंदर सिद्धू से आग्रह किया गया।
-
गांव चांदपुरा के सरपंच बलदेव सिंह की अध्यक्षता में वन विभाग के तत्वाधान मैं पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया
इस दौरान सच कहूं संवादाता तरसेम सिंह इन्सां ने बतौर मुख्यातिथि भाग लेते हुए पहला पौधा लगाकर पौधारोपण की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश सरकार ने इस वर्ष वन महोत्सव के दौरान करोड़ों पौधे लगा रही है वहीं उनकी संस्था डेरा सच्चा सौदा की ओर से हर वर्ष की तरह अपने गुरु संत डॉक्टर एमएसजी के जन्मदिवस 15 अगस्त पर लाखों पौधे लगाए जाते हैं इस बार भी फतेहाबाद जिला के सभी ब्लॉकों में हजाारों पौधे लगाए जाएंगे।
-
आज 9 अगस्त को उनकी गुरु माता नसीब कौर जी का जन्म दिवस है
इस अवसर पर पौधारोपण कर उन्हें एक विशेष खुशी मिल रही है। उन्होंने आमजन से आग्रह करते हुए कहा कि आप सब भी घर में शादी या जन्मदिन या किसी विशेष खुशी के अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाएं। उन्होने कहा कि पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। पौधे हमारे को छाया देने के साथ-साथ पर्यावरण में भी शुद्धिकरण का कार्य करते हैं। गलोबल वार्मिंग के चलते हमें पेड़ पौधे अधिक से अधिक लगाने चाहिए। इन्सां ने अपने सम्बोधन में कहा कि पेड़ पौधों से हमें शुद्ध वातावरण मिलता है। जिससे हम स्वच्छ हवा में सांस ले सकते हैं।
वन विभाग के ब्लॉक आफिसर देवी राम ने कहा कि हमें न केवल पेड़ पौधे लगाने चाहिए बल्कि लगाने के बाद उनकी सही ढंग से देखभाल करनी चाहिए। ताकि वे समय रहते पूरा वृक्ष बन कर हमें छांव व कीमती लकड़ी प्रदान कर सकें। कहा कि इस पौधारोपण अभीयान से न केवल देश वासीयों को साफ व स्वच्छ वातावरण मिलेगा बल्कि दिन-प्रतिदिन गिर रहा भू-जल स्तर भी उंचा उठेगा। इस मौके पर वन विभाग के ब्लॉक अफसर देवीराम, जल सेवाएं तार बाबू शामलाल मौर्य, वन विभाग के राम कुमार, कृष्ण कुमार, सतपाल, धानाराम, तेजा राम सिधानी, सोमकुमार इन्सां खिप्पल, विक्रम सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बलजीत कौर, मनप्रीत कौर इत्यादि मौजूद थे