अबोहर(सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। निकटवर्ती गांव केरा खेड़ा के डेरा श्रद्धालु ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करके पर्यावरण बचाने जा सन्देश दिया है। जानकारी के अनुसार पवन नोखवाल इन्सां ने अपने 38वें जन्मदिन पर पौधारोपण करके अपना जन्म दिवस मनाया। बता दें कि प्रत्येक वर्ष अपने आसपास में पेड़ पौधे लगाकर प्रदूषण को कम करने और स्वेच्छा से पौधरोपण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में काम कर रहे हैं। पवन इन्सां का कहना है कि पौधरोपण के लिए सभी युवा अपने-अपने स्तर पर पौधारोपण में आगे आएं तभी पर्यावरण को बचाया जा सकता है।
प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाए व उसकी संभाल करे। आज का स्वार्थी मानव पेड़ तो काटता गया, लेकिन पेड़ लगाना भूल गया। इससे पर्यावरण में असंतुलन की समस्या आज बहुत उग्र हो गई है। इसी कर्तव्य को याद करवाने व युवा पीढ़ी को पौधारोपण के प्रति जागरूक करने के लिए जन्मदिन पर पौधारोपण की मुहिम हिस्सा लेते रहते हैं। इससे पूर्व में लगाये आम, चीकू, जामुन, अमरूद, नाशपाती, आवला, नींबू, केला, अनार आदि के पौधे शुद्ध हवा के साथ फल देते हुए लहलहा रहे है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।