Tree Plantation in Auckland, New Zealand: ऑकलैंड न्यूजीलैण्ड (रंजीत इन्सां)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा वातावरण की संभाल के लिए चलाई गई पौधा रोपण मुहिम के तहत न्यूजीलैण्ड की साध-संगत द्वारा 1653 पौधे रोपित किए गए। साध-संगत द्वारा यह पौधारोपण अभियान साऊथ ऑकलैंड के मेंगरी इलाके के अंतर्गत एम्ब्री रीजिनल पार्क में किया गया। Tree Plantation
मात्र 2 घंटे में 1653 पौधे साध-संगत द्वारा रोपित कर दिए गए | Tree Plantation
पौधारोपण का यह कार्यक्रम ऑकलैंड की सिटी कौंसिल की तरफ से रखा गया था, यहाँ पर आस-पास के रिहायशी इलाकों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन स्थानीय लोगों के काम गिनती में पहुंचने के चलते आयोजकों द्वारा न्यूजीलैण्ड के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों को इस कार्यक्रम पर आने की विशेष तौर पर गुजारिश की गयी, जिस पर साध-संगत ने एक दिन पहले ही जरूरत के सभी इंतजाम किये। इस पौधारोपण में बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। Tree Plantation
आयोजकों के अनुसार ग्राउंड पर करीब 2000 पौधे रोपित करने के लिए लाए गए थे, जिसमें से 1653 पौधे साध-संगत द्वारा रोपित कर दिए गए, बाकी के पौधे स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गए। पौधों की बड़ी संख्या में रोपित करने का यह कार्य स्थानीय लोगों की कम संख्या के चलते काफी लम्बा चलने वाला था लेकिन सेवादारों की कोशिश से मात्र 2 घंटे में यह कार्यक्रम समाप्त हो गया। ग्राउंड पर मौजूद पार्क रेंजर ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व सेवादारों का तहदिल से धन्यवाद किया एवं इस पौधारोपण अभियान की क्षेत्र में काफी प्रशंसा भी हो रही है। सेवा की समाप्ति के पश्चात संगत व स्थानीय लोगों को सेवादारों द्वारा बनाया गया लंगर-भोजन भी छकाया गया। Tree Plantation