दिल के लिए वॉक के साथ किया पौधारोपण

Plantation

शारीरिक तौर पर ज्यादा सक्रिय लोगों में दिल के रोगों का खतरा कम : डा. हेमंत मदान

  • स्मोकिंग न करने और हेल्दी खाने का दिया संदेश (Plantation)

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। रविवार को यहां विश्व हृदय दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण (Plantation) अभियान के साथ-साथ वॉक फॉर हार्ट का आयोजन किया। आईएमए गुरुग्राम के अध्यक्ष, सचिव और लगभग 100 डॉक्टरों ने स्थानीय लोगों के अलावा नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और कर्मचारियों के साथ इस पहल में भाग लिया। इस जागरूकता अभियान 150 से ज्यादा लोग शामिल हुए। वॉक फॉर हार्ट की शुरूआत अस्पताल से सफल पार्क तक सुबह साढ़े सात बजे हुई।

  • इसी के साथ ही सफल पार्क में डॉक्टरों ने वृक्षारोपण भी किया
  • वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अनुसार इस वर्ष की थीम माई हार्ट-योर हार्ट है
  • इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है

आपको खुद से एक वादा करना होगा कि ज्यादा से ज्यादा अच्छा और हेल्थी (Plantation) खाना खाएंगे और स्मोकिंग को कहेंगे ना। एक आसान सा वादा, जिसमें आप सभी अपने दिल को स्वस्थ रखने के लिए करेंगे। अगर हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे तो ये न सिर्फ पर्यावरण के लिए, बल्कि आने वाली जनरेशन के लिए फायदेमंद होगा। अस्पताल के प्रोफेसर (डॉ.) हेमंत मदान ने कहा कि जो लोग शारीरिक तौर पर सक्रिय रहते हैं, उनमें हृदय संबंधी बीमारी होने का खतरा कम रहता है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।