‘एक पेड़ माँ के नाम’ थीम के तहत किया पौधारोपण

Kairana News
Kairana News: 'एक पेड़ माँ के नाम' थीम के तहत किया पौधारोपण

वन विभाग ने सत्यनारायण इंटर कॉलेज में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत लगाए पेड़ | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Ek Ped Maa ke Naam: शुक्रवार को वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत वन विभाग द्वारा वेदारना फाउंडेशन संस्था के सहयोग से नगर के सत्यनारायण इंटर कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रभागीय वन अधिकारी शामली जगदेव सिंह ने बरगद का पौधा रोपण करके किया। इस दौरान कॉलेज प्रधानाचार्य अनिल शर्मा एवं वेदारना फाउंडेशन के सदस्य डॉ. कुलदीप मलिक ने भी ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर पौधारोपण किया। Kairana News

पौधारोपण के उपरांत कॉलेज परिसर में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर उनकी सार-संभाल करने हेतु प्रेरित किया गया। गोष्ठी में प्रभागीय वन अधिकारी ने पर्यावरण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित वृक्षारोपण अभियान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, लोगो से वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। प्रभागीय वन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष मां के नाम जरूर लगाए। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ, वेदारना फाउंडेशन के सदस्य तथा वन विभाग के कर्मचारीगण समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– खेतों से केबल व स्टार्टर चोरी होने पर भड़के किसान