कैथल जिले के सभी 10 ब्लाक में हुआ पौधारोपण | Kaithal News
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Tree Plantation: पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर साध-संगत द्वारा 14 अगस्त को विश्व भर में पौधारोपण अभियान चलाया गया । इसी कड़ी में कैथल जिले में भी हजारो की संख्या में पौधे रोपित किए गये। पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से वर्ष 2007 से पौधारोपण मुहिम का आगाज हुआ है जोकि निरंतर चल रही हैं। Kaithal News
पौधारोपण अभियान के तहत डेरा प्रेमियों ने जिले के 12 ब्लाको में 45 हजार 200 पौधे लगाये। कैथल जिले के 85 मेम्बरों ने संयुक्त रूप से बताया कि साध संगत 15 अगस्त को पूज्य गुरु एमएसजी का जन्म दिवस पौधारोपण करके मनाती है। सभी ब्लाको और ब्लाक के सभी गाँवों में पौधारोपण को लेकरसाध संगत में भरी उत्साह रहा। कई दिन पहले ही साध संगत ने पौधे लेकर रख लिए थे जो आज रोपित किये गये। ब्लाक कैथल, ढांड, पूंडरी, कलायत, घग्गडपुर, हरिगढ़ किंगन, गुहला, चीका, राजौंद, सीवन सभी ब्लाक में ग्राम सरपंच, नंबरदार, स्कूल प्रिंसिपल एवं अन्य गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पौधारोपण से पहले सभी जगह अरदास बोली गयी और पवित्र नारा लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गयी। Kaithal News
पौधारोपण अभियान में पहुचे गणमान्य जनों ने कहा कि साध संगत केवल पौधे रोपित ही नहीं करती बल्कि उन पौधों की बच्चों की तरह सेवा संभाल भी करती है। निश्चित समय पर पौधों को पानी देना, उनकी कटाई-छंटाई करने का ही सकारात्मक परिणाम है कि डेरा अनुयायियों द्वारा लगाए गए करीब 80 फीसद से अधिक पौधे खूब फल फूल रहे हैं और वृक्ष बनकर फल फूल छाया प्रदान कर रहे हैं। Kaithal News
शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के हजारों सेवादार भाई-बहनों ने पुरे जिले में कुछ ही समय में हजारों पौधे लगाकर धरती को हरियाली की सोगात दी। पौधारोपण अभीयान के तहत सभी ब्लाक मे शमशान घाट भूमि, शामलात भूमि. स्कूलों, पार्को, पंचायती भूमि, कालेजो में पौधारोपण किया।
जिले में कहा कितने पौधे लगे | Kaithal News
ब्लाक पौधे लगे
- हरिगढ़ किंगन 4500
- चीका 5000
- कैथल 9500
- राजौंद 2500
- ढांड 3300
- पूंडरी 4700
- कलायत 6200
- घग्गडपुर 1500
- गुहला 4600
- सीवन 3400
यह भी पढ़ें:– Tree Plantation: ब्लाक खतौली की साध-संगत ने पौधारोपण कर मनाया पावन अवतार माह