खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। एसएम हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल (S M Hindu School) में मेरी माटी मेरा देश, माटी को नमन वीरों को वंदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र सोनीपत युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के तत्वाधान में कराया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कविता जैन ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के नाम से ही पता चलता है कि हमारा मुख्य उद्देश्य शहीदों का सम्मान करना है। हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि हमारा वातावरण साफ और स्वच्छ रहे। उन्होंने कहा की हमें तन और मन से पौधों की सेवा करनी चाहिए। Kharkhoda News
क्योंकि पेड़ों पौधों से हमें फल फ्रूट सब्जियां व जड़ी बूटियां प्राप्त होती है। उन्होंने युवाओं को इस अवसर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने की शपथ दिलाई। राष्ट्रवादी परिवर्तन मंच के अध्यक्ष हेमंत नांदल ने कहा कि हम चैन की सांस खुली हवा में ले रहे हैं यह सब हमारे वीर शहीदों के बदौलत ही है ।उन्होंने अपने घरों को महत्व न देकर भारत माता के चरणों में शीश कटा दिए हैं। इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि उन्हें याद करके उन वीर शहीदों को नमन किया जाए जो वापस अपने घर पर नहीं लौटे हैं। इस मौके पर दिलबाग सिंह, जयवीर, विकास कुमार, बबीता, विशाल, वंश, मयंक राणा, वीरेंद्र, राजू उपस्थित रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक