मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति) क़स्बे के प्रतिष्ठित विद्यालय शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा पौधारोपण (Plantation) किया गया। विभिन्न विद्यार्थियों, अध्यापकों ने स्कूल प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। पौधे हमें हरियाली प्रदान करने के साथ साथ साँस लेने के लिए शुद्ध वायु भी उपलब्ध कराते हैं। वृक्षों की अंधाधुंध कटाई होने से हमारे पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। विद्यालय अपने विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम संचालित करता है और बच्चों में पर्यावरण के लिए जागरूकता का संचार करता है। Mirapur News
सभी विद्यार्थियों ने अपने घर पर भी एक पौधा लगाकर उसका हर प्रकार से पालन करने का संकल्प लिया।विद्यालय के चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने बच्चों को पौधों से होने वाले लाभ के बारे में बताया। प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाने से होने वाले लाभ के विषय में विद्यार्थियों से महत्वपूर्ण एवं विस्तार से चर्चा की।सभी विद्यार्थी जानकारी प्राप्त कर उत्साहित हुए और स्वयं एक पौधा लगाकर उसका वृक्ष बनने तक पालन पोषण करने का संकल्प लिया। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– लहरागागा में जहरीली गैस से मौत