Tree Plantation: हर खुशी का लम्हा संजोने के लिए करें पौधरोपण

Hanumangarh News
Tree Plantation: हर खुशी का लम्हा संजोने के लिए करें पौधरोपण

सरस्वती कन्या बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सघन वृक्षारोपण अभियान

Tree Plantation: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पर्यावरण संरक्षण के तहत शनिवार को डीसीबी शाखा के कर्मचारियों की ओर से जंक्शन के सरस्वती कन्या बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सीएसआर गतिविधि के तहत वृक्षित फाउंडेशन के सहयोग से सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। वृक्षारोपण अभियान में विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविकाओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति प्रतिनिधि धनुज रणवां, व्यापारी मोहित बलाडिय़ा, जन कल्याण समिति सचिव अमरनाथ सिंगला, जूडो खिलाड़ी तरसेम सिंह मान, विपिन बिश्नोई ने नीम के पौधे का रोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। Hanumangarh News

अतिथियों ने कहा कि वर्तमान समय में पौधरोपण धरती के लिए बेहद आवश्यक है। दिन-प्रतिदिन प्रकृति के साथ हो रही छेड़छाड़ के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है। इसे स्थिर करने के लिए पौधरोपण बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वृक्षित फाउंडेशन इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। साथ ही युवाओं को भी पर्यावरण के साथ जोडऩे का कार्य हो रहा है। उन्होंने छात्राओं को हर खुशी के लम्हे को संजोने के लिए पौधरोपण करने की अपील की। इस मौके पर विद्यालय प्रिंसिपल प्रेरणा रस्तोगी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। Hanumangarh News

Narendra Modi: प्रधानमंत्री मोदी के परिवार में आया छोटा सा ‘नया मेहमान’! देखें क्यूट सी वीडियो!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here