चीन में रनवे से विमान फिसला, लगी आग, 40 लोग घायल

Plane Skids off

बीजिंग (एजेंसी)। चीन के चोंगकिंग में गुरुवार को रनवे से तिब्बत एयरलाइंस का एक विमान फिसल गया, जिसमें विमान में सवार 122 लोगों में से 40 से अधिक लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, “विमान संख्या टीवी 9833 चोंगकिंग से निंगची के लिए उड़ान भरते समय चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया।” चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बयान में कहा गया कि इस हादसे में विमान के अगले हिस्से में आग लग गयी। बयान में कहा गया, ”विमान में सवार 113 यात्री और चालक दल के नौ सदस्यों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया, हालांकि इनमें से 40 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

कैसे हुई घटना

एयरलाइन्स ने बताया कि जिस वक्त विमान दक्षिण-पश्चिम शहर चोंगकिंग से तिब्बत के न्यांगची जा रहा था उस समय क्रू को शक हुआ और उन्होंने विमान को टेकआॅफ करने से रोक दिया। इसके बाद रनवे पर विमान में आग की लपटें दिखाई दीं। तिब्बत एयरलाइन्स ने बयान जारी कर बताया-सभी पैसेंजर्स और क्रू सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घायल पैसेंजर्स को मामूली रूप से चोटें आई हैं और उन्हें असपताल में इलाज के लिए भेजा जा चुका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।