काठमांडू (एजेंसी)। नेपाल में मध्य नेपाल के पोखरा क्षेत्र में रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए एक यात्री विमान के मलबे से कम से कम 36 शव बरामद किये गये। विमान में 72 यात्री सवार थे। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी। कास्की जिले के मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर के.सी ने दुर्घटनास्थल से बताया कि मलबे से छत्तीस शव निकाले गए हैं और आग बुझा दी गई है। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने बताया कि यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और उतरने से कुछ ही मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि विमान में 15 विदेशियों सहित 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।
Passenger aircraft crashes on runway of Pokhara Airport in Nepal
Read @ANI Story | https://t.co/EcNHJm6YTa#Nepal #PokharaAirport #Runway #planecrash pic.twitter.com/ehAxwErZeR
— ANI Digital (@ani_digital) January 15, 2023
आग के गोले में तब्दील
हादसे के बाद प्लेन एक आग के गोले में तब्दील हो गया। ऐसे में कई लोग कयास लगा रहे हैं कि इस दुर्घटना में शायद ही कोई जीवित बचा हो। जो वीडियोज आ रहे हैं, वो भी काफी डरावन हैं। इन्हें देखने से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह क्रैश कितना भयानक रहा होगा। इस विमान में कुछ भारतीयों के भी सवार होने की खबरें आ रही हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।