पेरू में विमान हादसा, 7 की दर्दनाक मौत

Plane Crash in Georgia

लीमा (एजेंसी)। पेरू के नाजका रेगिस्तान में पर्यटकों को लेकर जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण सात लोगों की मौत हो गई है। आरपीपी न्यूज चैनल के मुताबिक दुर्घटना के समय विमान पर्यटकों को नाजका लाइन्स दिखाने के लिए लेकर जा रहा था। नाजका लाइन्स दुनियाभर में विशाल भू-आकृति के लिए मशहूर है, जिसे एक जेट से सबसे अच्छे तरीके से देखा जा सकता है। दुर्घटनाग्रस्त विमान में नीदरलैंड और चिली के नागरिक सवार थे। अभी तक हादसे की वजहों का पता नहीं चल पाया है।

‘संरा सुरक्षा परिषद को उ. कोरिया के मिसाइल परीक्षणों की निंदा करनी चाहिए’

अमेरिका और आठ अन्य देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (संरा सुरक्षा परिषद ) से उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षणों की निंदा करने का आग्रह किया है। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार अमेरिका और अन्य समान विचारधारा वाले देशों ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया को हालिया मिसाइल प्रक्षेपण के लिए जवाबदेह ठहराने की यह दूसरी बार कोशिश की। उल्लेखनीय है कि उ. कोरिया ने 30 जनवरी को मिसाइल परीक्ष किया था, जो उ. कोरिया द्वारा इस साल किया गया सातवां मिसाइल परीक्षण किया था। इस संबंध में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने एक संयुक्त बयान में कहा, “उत्तर कोरिया द्वारा 30 जनवरी को मध्य दूरी तक मार कर सकने वाली बैलिस्टिक मिसाइल (आईआरबीएम) को लांच करना सुरक्षा परिषद प्रस्तावों का उल्लंघन है। उत्तर कोरिया इस क्षेत्र को और अस्थिर करना चाहता है। हम इस गैरकानूनी कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।” इस बयान पर संयुक्त राष्ट्र में आठ देशों – अल्बानिया, ब्राजील, ब्रिटेन, फ्रांस, आयरलैंड, जापान, नॉर्वे और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि ह्वासोंग-12 आईआरबीएम का परीक्षण उत्तर कोरिया द्वारा 2017 के अंत के बाद से किया गया सबसे लंबी दूरी तक मार कर सकने वाला परीक्षण है। उ. कोरिया ने इस साल सात मिसाइलों में से नौ बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है। इन देशों ने कहा, “हम सभी संरा सुरक्षा परिषद सदस्य इन खतरनाक और गैरकानूनी कृत्यों की निंदा करने के लिए सभी से एक स्वर में आवाज उठाने आह्वान करते हैं।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।