हमसे जुड़े

Follow us

10.7 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More

    अमेरिका में प्लेन क्रैश, 9 लोगों की मौत

    Plane Crashed in America
    Plane, Crash, America

    दुर्घटना में दो बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई, और तीन अन्य घायल | Plane Crash America

    Edited By Vijay Sharma

    दक्षिण डकोटा(एजेंसी)। अमेरिका में एक बड़ा विमान हादसा  (plane crash america) हो गया है। अमेरिका के दक्षिण डकोटा में प्लेन क्रैश में 9 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी ने अमेरिकी मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी है।अधिकारियों के मुताबिक इस विमान में 12 लोग सवार थे। इस विमान हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। विमान ने चेम्बरलेन से उड़ान भरी थी। सभी पैसेंजर इदाहो स्थित इदाहो फॉल्स जा रहे थे। ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के अधिकारी पीटर नडसन ने बताया कि विमान के उड़ान भरने से पहले ही चेम्बरलेन और सेंट्रल दक्षिण डकोटा में भारी बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई थी।

    अधिकारियों ने कहा कि इस हादसे में नौ लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए, विमान में 12 लोग सवार होकर जा रहे थे जब एक विमान  अमेरिका के साउथ डकोटा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।अमेरिकी मीडिया ने बताया कि अमेरिकी राज्य साउथ डकोटा में एक विमान दुर्घटना में दो बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई, और तीन अन्य घायल हो गए।

    • यह घटना रात के 12:30 बजे हुई जब इडाहो फॉल्स शहर के लिए एक विमान चैंबरलेन के एक हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
    • संघीय उड्डयन प्रशासन ने कहा कि दुर्घटना में 12 लोगों को ले जा रहा था।
    • एनबीसी न्यूज ने ब्रूले काउंटी राज्य के वकील के कार्यालय का हवाला देते हुए बताया कि मृतकों में से एक विमान का पायलट था।
    • राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने एक ट्वीट में कहा कि यह चैंबरलेन, एसडी के पास पिलातुस पीसी -12 की आज की दुर्घटना की जांच कर रहा था।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।