योजना: महिला खुलवाए बैंक खाता, मिलेगा आॅनलाइन भुगतान

  • राजश्री योजना के तहत मिलेगी राशि

HanumanGarh, SachKahoon News: आॅनलाइन भुगतान के मामले में बेहतरीन कार्य कर रहा स्वास्थ्य विभाग अब एक और कदम आगे बढ़ते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आॅनलाइन भुगतान शुरु कर दिया है। राजकीय चिकित्सा संस्थान व जेएसवाई के तहत अधिकृत निजी संस्थानों में 13 दिसंबर से होने वाले प्रसव पर महिलाओं व बालिकाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान आॅनलाइन भुगतान प्रारंभ कर दिया गया है। इससे पूर्व यह भुगतान नगद या चेक के माध्यम से किया जाता था। जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में प्रसव के बाद प्रसूताओं को जेएसवाई के तहत सहायता राशि दी जाती है और इसी तरह बेटियों के जन्म पर भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजश्री योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यही राशि अब पीएचसी से आॅनलाइन प्रसूता के बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी।
%%%%%
अब तक ओजस सॉफ्टवेयर के माध्यम से केवल जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ही आॅनलाइन भुगतान किया जा रहा था, लेकिन अब 13 दिसम्बर से पीएचसी पर भी ओजस लागू हो गया।